Rajasthan Tarbandi Yojana New Update : राजस्थान सरकार ने किसान भाइयों को खेती में पालतू जानवरों से हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए एक और बड़ी योजना शुरू की है। जिसे तारबंदी योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना में किसानों को खेत की सुरक्षा हेतु खेत की बाउंड्री करने हेतु आर्थिक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। जो भी किसान भाई तारबंदी योजना के तहत तारबंदी करवाना चाहते है उन्हे इस योजना का लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी होना आवश्यक है। राजस्थान तारबंदी योजना की संपूर्ण डीटेल्स इस लेख में बताई जा रही है।
Rajasthan Tarbandi Yojana New Update
सरकार द्वारा शुरू की गई तारबंदी योजना किसानों के लिए बहुत फायदेमंद रही है इस योजना के तहत किसान भाई अपने खेतों के चारों ओर बाउंड्री कर पा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को आवारा पशुओं के कारण खेती में होने वाले नुकसान से बचाना है। ओर किसानों को कृषि कार्य हेतु प्रोत्साहित करना है।
तारबंदी योजना का उद्देश्य एवं लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित Tarbandi Yojana New Update का उद्देश्य लाभ एवं पात्रता आदि की सूची नीचे क्रमबद्ध बताई गई है।
- किसानों की फसल की सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध करवाना।
- राजस्थान में कृषि उत्पादन को प्रोत्साहित/बढ़ावा देना।
- सीमांत एवं छोटे स्तर पर खेती करने वाले किसानों को खेत की सुरक्षा हेतु आर्थिक अनुदान प्रदान करना।
- लघु/सीमांत किसानों को कृषि क्षेत्र में योगदान को महत्व देना है।
- किसानों को खेती में उत्पादन मात्रा बढ़ाकर किसानों की आर्थिक स्तर को ऊपर उठाना है।
- खेती में आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान के कारण किसानों की वार्षिक आय में होने वाले नुकसान को कम करना है।
राजस्थान सरकार तारबंदी योजना के तहत आवेदन करने वाले किसान को तारबंदी में होने वाले कुल खर्च का 50% अनुदान प्रदान करती है। उदाहरण के लिए यदि आपके तारबंदी में कुल खर्च ₹50000 का होता है तो आपको सरकार द्वारा ₹25000 का अनुदान सरकार वहन करेगी।
जरूरी दस्तावेज
उपरोक्त योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है जो इस प्रकार है:-
- किसान से संबंधित उसकी पहचान
- बैंक खाते से संबंधित दस्तावेज
- खेत से संबंधित दस्तावेज जैसे- भू नक्शा एवं जमाबंदी की नकल
योजना की पात्रता
राजस्थान सरकार द्वारा केवल उन किसानों को तारबंदी योजना का लाभ दिया जाएगा जो नीचे दी गई निम्न पात्रता को पूरा करने में सक्षम है।
- तारबंदी योजना राजस्थान राज्य की जन कल्याणकारी योजना है, इसका लाभ केवल राजस्थान राज्य के किसान की प्राप्त कर सकेंगे।
- जिन किसानों का जन आधार कार्ड लघु एवं सीमांत किसान श्रेणी में पंजीकृत है उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- तारबंदी योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु किसान के पास काम से कम 1.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना आवश्यक है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए यह न्यूनतम कृषि भूमि 0.5 हेक्टेयर होना आवश्यक है।
- सरकार तारबंदी योजना में एक किस को अधिकतम 6 एकड़ जमीन के लिए 400 मीटर तारबंदी का अनुदान प्रदान करती है।
- किसान टुकड़ों में बटी हुई भूमि के लिए एक साथ आवेदन नहीं कर सकेंगे। यानी कृषि भूमि एक ही स्थान पर होनी चाहिए।
- बिना पटवारी की भूमि के लिए किसानों के किसी समूह द्वारा आवेदन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में 10 किसानों के एक समूह के पास काम से कम 5 हेक्टेयर भूमि होना अनिवार्य है।
तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
जी हां किसान भाइयों राजस्थान तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके लिए आप स्वयं या अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। जिसकी संपूर्ण डीटेल्स नीचे दी गई है।
- सबसे पहले आवेदक को तारबंदी योजना के अधिकारी की वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर किसान के विकल्प का चयन करें।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें खेतों की तारबंदी का ऑप्शन देखने को मिलेगा अब इसका चयन करें।
- यहां आपको तारबंदी योजना से संबंधित सभी जानकारी देखने को मिलेगी जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़ें और दाई ओर आवेदन करने के लिंक पर टैप करें।
- अब आपके सामने आवेदन संबंधित सभी जानकारी ओपन होगी जिसमें आप जन आधार नंबर तथा व्यक्ति के नाम से आवेदन करने हेतु जानकारी मांगी जाएगी।
- अब इस ऑनलाइन फॉर्म को भरकर मांगी गई सभी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट कर देना है।
उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार तारबंदी योजना में आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के बाद सरकारी अधिकारी द्वारा आवेदन फार्म की जांच की जाएगी और पत्र किस को योजना का पैसा किसान के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। आशा करते हैं इस लेख में दी गई सभी डिटेल आपके लिए उपयोगी रही है।
खेत की तारबंदी कैसे करें ?
जो भी किसान अपने खेत की तारबंदी करना चाहते है वे राजस्थान सरकार द्वारा संचालित तारबंदी योजना के अंतर्गत आवेदन करके अपने खेत के चारों और तारबंदी करवा सकते है। तारबंदी में होने वाले खर्चे का 50% खर्च सरकार की और से वहन किया जाएगा।