Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana : राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की है। इस योजना में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हेतू कोचिंग फीस का पूरा खर्च सरकार दे रही है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर कई योजनाएं संचालित की जा रही है इनमें से अनुमति कोचिंग योजना जो कि छात्र कल्याण हेतु महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित करना है।
यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद रही है जो अच्छे शिक्षण संस्थान में कोचिंग करने में असमर्थ है। अर्थात् वे छात्र छात्राएं जो आर्थिक स्थिति से कमजोर है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने से वंचित रह रहे है। यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप भी राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में चयनित विद्यार्थियों को राज्य के उच्च कोचिंग संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु पूरी फीस का भुगतान किया जाएगा।
कोचिंग फीस व हॉस्टल सुविधा
जी हां दोस्तों अगर आप भी 12th पास है और RAS, भारतीय प्रशासनिक सेवा, तकनीकी क्षेत्र की परीक्षाओं जैसे:- IIM, IIT तथा मेडिकल क्षेत्र में सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक है तो आप मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन करके अपने आगे की तैयारी शुरू कर सकते हैं। अनुप्रति कोचिंग योजना में सिलेक्ट विद्यार्थियों की संपूर्ण फीस का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana: सभी कामगार मजदूरों को मिलेंगे 10,000 रुपये, आज ही करे आवेदन
राज्य सरकार इस योजना में हॉस्टल एवं रूम लेकर रहने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष 35 से 40 हजार रुपए की राशि 2 साल तक सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा आरपीएससी एवं यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर दी जाने वाली पुरस्कार राशि की जानकारी नीचे सारणी में दी जा रही है।
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जनाधार संख्या (निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र जनाधार पर अद्यतन किया जाना चानिए)
- 10वीं का सर्टिफिकेट
- 12वीं का सर्टिफिकेट
- स्नातक की डिग्री
- एसएसओ आईडी
- आय का प्रमाण पत्र
- जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबूक व फीस की रशीद
योजना के लिए आवश्यक पात्रताएं
- सामान्य वर्ग के बीपीएल राशन कार्ड धारकों के विद्यार्थी भी इस योजना में आवेदन कर सकते है।
- अनुप्रति योजना का लाभ राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को ही प्रदान किया जायेगा।
- आवेदक विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
- अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को 12वीं कक्षा कम से कम 60% अंकों से उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए।
- राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित किसी भी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- इन सभी के अलावा अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसके लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
Anuprati Coaching Yojana Online Apply
इच्छुक एवं पात्र स्टूडेंट मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना में आवेदन SSO पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। इसमें आपको अपना सो लॉगिन करना है और अनुप्रति कोचिंग योजना की ऑप्शन का चयन करके दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करके उपरोक्त योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Anuprati Coaching Yojana 2024
आर्टिकल का नाम | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana |
लाभार्थी राज्य | राजस्थान |
कार्यकारिणी विभाग का नाम | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग |
ऑनलाइन आवेदन लिंक | राजस्थान SSO पोर्टल |