Post Office RD Scheme: 1000 रुपए जमा कराने पर मिलेगा लाखों का रिटर्न, जाने स्कीम की सम्पूर्ण जानकारी

Post Office RD Scheme
Post Office RD Scheme

Post Office RD Scheme: नमस्कार साथियों! पोस्ट ऑफिस द्वारा RD स्कीम की ब्याज दर बढ़ा दी गई है, जिसके कारण पोस्ट ऑफिस में सेविंग करना और अधिक लाभदायक और आसान हो गया है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आप भी हर महीने एक निश्चित जमा राशि जमा कराकर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। Post Office RD Scheme की सभी जानकारी जैसे योजना की ब्याज दर, महीने की किस्त एवं इस स्कीम में खाता खुलवाने का प्रोसेस नीचे दिया गया है।

Post ऑफिस आरडी स्कीम में ग्राहक एक छोटी सेविंग शुरू करके शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते है। इसी स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा। जिसमे आपको हर महीने किस्त जमा करवानी होगी। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की एक निश्चित समय अवधि होती है जिसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस जमा की गई राशि के साथ ब्याज प्रदान करेगी।

Post Office Monthly Income Scheme Calculator

RD की फुल फॉर्म ‘Recurring Deposit’ {रिकरिंग डिपॉजिट} इसमें डिपॉजिट की गई राशि 100% सुरक्षित राशि है। RD स्कीम का एक फिक्स मेच्योरिटी पीरियड 5 वर्ष का होता है। इसके बाद आपको ब्याज सहित जमा की गई राशि आपके अकाउंट में जमा कर दी जाती है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम में मिलने वाले ब्याज एवं खाता खुलवाने से संबंधित जानकारी नीचे लेख में दी गई है। इस स्कीम की खासियत यह भी है को इसमें आपको 3 वर्ष के बाद भी पैसा मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपको कोई ठोस कारण देना होगा जैसे की शादी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यापार। 5 वर्ष से पहले किसी कारणवश निकालने वाली जमा राशि को प्रीमेच्योर क्लोजर कहा जाता है।

सरकार ने युवाओं के लिए शुरू की नई इंटर्नशिप योजना, Mukhyamantri Yuva Internship Yojana इंटर्नशिप के साथ मिलेगी सैलरी

Post office rd scheme interest rate

भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष बजट घोषणा में इस स्कीम में दिए जाने वाले ब्याज दरों में बदलाव किया जाता रहता है। वर्तमान में चल रही इस स्कीम के अंतर्गत ग्राहकों को 6.70% के हिसाब से ब्याज दर मिल रही है यह ब्याज दर आपको फिक्स रिकरिंग डिपॉजिट पर 5 साल के बाद आपकी जमा राशि के साथ दी जाती है।

फ्री लैपटॉप योजना की नई आधिकारिक सुचना तुरंत यहां देखें

Post Office Monthly Income Scheme

इस योजना में ग्राहक कम से कम ₹100 से अपनी सेविंग शुरू कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें सेविंग की अधिकतम राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यह योजना भविष्य में आर्थिक संकट से बचने के लिए बहुत लाभदायक साबित होने वाली है। इसी स्कीम में आप मासिक किस्त भी बनवा सकते है।

Post office rd scheme for 5 years

प्रतिमाह जमा राशि5 वर्ष पश्चात कुल जमा राशिब्याजकुल मैच्योर राशि
1000/-60,000/-11,369/-71,369/-
3000/-1,80,000/-34,097/-2,14,097/-
5000/-3,00,000/-56,830/-3,56,830/-
Post office rd scheme for 5 years

Post Office RD Scheme में खाता कैसे खुलवायें

इस स्कीम का लाभ पाने के लिए आपको rd स्कीम में खाता ओपन करवाना होगा, जिसका प्रोसेस निम्न प्रकार से है:-

  • RD Scheme में खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी डाक सेवा केंद्र पर जाना है।
  • इसके बाद पोस्ट ऑफिस अधिकारी से इस स्कीम की जानकारी प्राप्त करनी है।
  • आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करने के बाद इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ सलग्न करें।
  • सभी जानकारी सही-सही जानकारी दर्ज करे के बाद आवेदन फॉर्म को जमा करा देवें.
  • जाँच के बाद अधिकारी द्वारा आरडी स्कीम में आपका ऑनलाइन तथा ऑफलाइन खाता खोला जाएगा।
  • खाता खुलते ही आपको आरडी स्कीम के तहत आरडी नंबर दे दिये जाएँगे।

पोस्ट ऑफिस की इस योजना की अधिक जानकारी आधिकारिक साईट www.indiapost.gov.in से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment