स्कूल से कॉलेज तक की छात्रवृति योजनाएँ, Rajasthan Scholarship Schemes 2024 इनसे मिलेंगे सबसे ज़्यादा पैसे

Rajasthan Scholarship Schemes 2024
Rajasthan Scholarship Schemes 2024

Rajasthan Scholarship Schemes 2024: वर्तमान समय में विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी का होना आवश्यक है, क्योंकि राज्य सरकार प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थियों को इन योजनाओं के जरिए आर्थिक सहायता पहुंचाती आ रही है। इसलिए आज हम आपको राजस्थान में चल रही सभी योजनाओं की जानकारी देने जा रहे है।

राजस्थान छात्रवृत्ति योजनाएं

शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों की विद्यार्थियों के लिए अनेक छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जाती है। इन योजनाओं का लाभ उन होनहार विद्यार्थियों को पहुंचाया जाता है जो आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों से आते हैं। ताकि वे पैसों की कमी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। राजस्थान में कई छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जाती है, इन योजनाओं के लिए अलग-अलग पात्रता एवं शर्तें रखी गई है जिनकी जानकारी नीचे निम्नानुसार दी जा रही है।

Rajasthan Uttar Matric Scholarship

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना क्या है? यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए है जो कक्षा 10 पास करके हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं। राज्य सरकार इस योजना के तहत प्रतिवर्ष पंजीकृत विद्यार्थियों को ₹15000 की छात्रवृत्ति प्रदान करती है। राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए विद्यार्थी के पास निम्न पात्रताओं एवं शर्तों को पूरा करना आवश्यक है।

लाभार्थी विद्यार्थी के पास कक्षा दसवीं कम से कम 60% अंक होना आवश्यक है।

विद्यार्थी के परिवार में सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए और साथ ही परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए विद्यार्थी वर्तमान की सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विद्यालय से नियमित अध्यनरत होना चाहिए।

Aapki Beti Scholarship Yojana

आपकी बेटी योजना राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं की साक्षरता दर बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना का लाभ केवल बालिकाओं को कक्षा एक से कक्षा 12 तक प्रदान किया जाता है। आपकी बेटी योजना में दी जाने वाली छात्रवृत्ति की सहायता राशि की डिटेल नीचे टेबल में प्रदर्शित की गई है।

बालिका की अध्ययन कक्षाप्रतिवर्ष देय छात्रवृति राशि
कक्षा 1 से 8 तक2,100/- रुपए
कक्षा 9 से 12 तक2,500/- रुपए
Aapki Beti Scholarship Yojana Amount

Sahara India Refund List 2024: सहारा इंडिया की नई रिफ़ंड लिस्ट जारी, केवल इनको मिलेगा रिफ़ंड

Gargi Puraskar Scholarship Yojana

गार्गी पुरस्कार योजना ऐसी योजना है जिसमें राज्य की मेधावी बालिकाओं को प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में उच्च अंक लाने वाली बालिकाओं को दिया जाता है।

कक्षा 10 में 75% या इससे अधिक अंक लाने वाली मेधावी बालिकाओं को₹3000 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाता है।

कक्षा 12 में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को₹5000 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा यह योजना प्रतिवर्ष संचालित की जाती है।

गार्गी पुरस्कार स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदिका को Rajasthan SSO के अधिकारी पोर्टल से पंजीकरण करवाना होगा। इस योजना में सरकारी तथा निजी दोनों विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि दी जाती है।

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana

राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा हेतु इस योजना की शुरुआत 2018 में की गई थी, इस योजना में सरकार विधार्थियों को हर महीने 500 रुपयें की आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है, योजना के लिए कुछ आवश्यक बाते:-

  • हर वर्ष इस योजना में कक्षा 12 के परिणाम के आधार पर आवेदन करने वाले एक लाख विद्यार्थी ही लाभार्थी के रूप में चयनित किए जाते हैं।
  • योजना में पंजीकरण हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक शर्ते विद्यार्थी के कक्षा 12 में 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक हैं।
  • अतः एक वर्ष में कुल 5,000/- रुपए की छात्रवृति दी जाती हैं जो 5 शैक्षणिक वर्षों तक देय होती हैं।
  • उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में एक शैक्षणिक पाठ्यक्रम में 10 माह के लिए प्रतिमाह 500 रुपए की राशि आर्थिक सहायता राशि के रूप में प्रदान की जाती हैं।
  • यदि योजना में पंजीकृत विद्यार्थी द्वारा बीच में ही अध्ययन छोड़ दिया जाता हैं तो योजना का लाभ मिलना भी बंद हो जाएगा।

Rajasthan Scholarship Schemes 2024: राजस्थान सरकार द्वारा जारी छात्रवृति योजनाएँ

राजस्थान राज्य में वर्तमान समय में संचालित योजानाओं की सूचि निम्न प्रकार से है:-

  1. बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
  2. देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
  3. देवनारायण छात्रा प्रोत्साहन राशि योजना (UG तथा PG)
  4. जनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता
  5. सहरिया जनजाति छात्र-छात्राओं को कॉलेज के लिये छात्रवृति योजना
  6. सहरिया छात्र/छात्राओं को बी.एड प्रशिक्षण आर्थिक सहायता
  7. विधवा/ परित्यक्ता मुख्यमंत्री (B.Ed.) संबल योजना
  8. काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना (10वीं पास)
  9. काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना (12वीं पास)

Leave a Comment