Annapurna Food Packet Yojana : अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में करे आवेदन, इन लोगों को मिलेगा लाभ

Annapurna Food Packet Yojana
Annapurna Food Packet Yojana

Annapurna Food Packet Yojana: राजस्थान राज्य में जनकल्याण के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है इनमें से एक मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा अच्छा पैकेट योजना है। बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना से जुड़ी सभी डिटेल्स आप नीचे इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं।

फूड पैकेट योजना के उद्देश्य

  • फूड पैकेट योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवारों) को फ्री में खाद्य सामग्री (नमक, मिर्च, चीनी, तेल, हल्दी, दाल आदि) प्रदान की जायेगी।
  • खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ें राजस्थान के 1.60 करोड़ से भी अधिक परिवारों को महंगाई से राहत प्रदान करना।

मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा निशुल्क फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना में गरीब परिवारों को राशन के साथ साथ फूड पैकेट जिसमें दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जैसे:- नमक, मिर्च, चीनी, तेल, हल्दी आदि सामग्री प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ सरकार व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) द्वारा उचित मूल्य की दुकान पर हर महीने वितरित किए जाते थे।

बढ़ती महंगाई व अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2023 में इस योजना की शुरुआत की गई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को फ्री में खाद्य राशन सामग्री उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया गया।

गैस कनेक्शन से जन आधार को लिंक करना जरूरी, Gas Cylinder Jan Aadhar Integration: अब केवल इन लाभार्थियों को मिलेगी सब्सिडी

योजना के लिए योग्यताएं

राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत निम्न योग्यताएं रखी गई है, जो लाभार्थी निचे दी गई इन योग्यताओं को पूरा करेगा वे सभी अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में आवेदन कर सकते है।

  • अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासियों को ही प्रदान किया जायेगा।
  • निःशुल्क फूड पैकेट योजना का लाभ खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हुए परिवारों को ही दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल मध्यम वर्ग या फिर निम्न वर्ग अर्थात BPL परिवारों को ही प्रदान किया जायेगा।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योजना में दिए जाने वाले लाभ

  • 1 किलो चीनी
  • 1 लीटर खाद्य तेल
  • 1 किलो दाल
  • 1 किलो नमक
  • 100 ग्राम मिर्च पाउडर
  • 100 ग्राम धनिया पाउडर
  • 50 ग्राम हल्दी पाउडर

राजस्थान फूड पैकेट योजना

लेख का नामAnnapurna Food Packet Yojana
योजना का नाममुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
संचालित राज्यराजस्थान
लाभार्थीखाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हुए परिवार
ऑफिशियल वेबसाइटराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना
राजस्थान फूड पैकेट योजना

Annapurna Food Packet Yojana Apply

योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन प्रक्रिया नहीं रखा गया है। इस योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जा रहा है जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत राशन दिया जा रहा है। अर्थात् जिनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ा हुआ है उन परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा जिन आवदेको को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है वह अपना नाम महंगाई राहत कैंप में जाकर जुड़वाने की सुविधा चालू कर दी थी।

  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में नाम जुड़वाने के लिए सबसे पहले आपको आवश्यक दस्तावेजों की एक एक फोटोकॉपी के साथ नजदीकी महंगाई राहत कैंप में जाना है।
  • यहां से आपको फूड पैकेट योजना हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • अब आपको इस आवेदन फार्म को ध्यान पूर्वक पढ़कर इसमें पूछी गई समस्त जानकारी को सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी को अटैच करके आवेदन फार्म को योजना संबंधी अधिकारी को जमा करवा देना है।
  • यदि आपके द्वारा दिए गए फार्म में किसी भी प्रकार की कमी या गलती नही है तो आपका नाम इस योजना के अंतर्गत शामिल कर दिया जाएगा।

जरूरी सूचना: – वर्तमान में इस योजना का लाभ नहीं किया जा रहा है। क्योंकि नई सरकार बनने के कारण इस योजना पर रोक लगा दी गई है खबरों की मन तो यह योजना सरकार द्वारा जल्द ही सुचारू रूप से संचालित की जाएगी जिसकी अपडेट आपको हमारे द्वारा में लेख माध्यम से दे दी जाएगी।

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना कब शुरू हुई?

राजस्थान में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ 15 अगस्त 2023 को किया गया।

फ्री फ़ूड पैकेट कब मिलेंगे?

वर्तमान में निःशुल्क फूड पैकेट योजना को रोक दिया है, लेकिन महगाई एवं गरीबी को ध्यान में रखते हुए इस योजना को जल्द ही सुचारू रखा जाएगा।

Leave a Comment