PM Kusum Yojana 2024: सरकार सोलर पंप लगाने के लिए प्रदान करेगी सब्सिडी, योजना में आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी

PM Kusum Yojana 2024
PM Kusum Yojana 2024

PM Kusum Yojana 2024: भारत सरकार ने किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। योजना के माध्यम से किसानों को सब्सिडी पर सौर ऊर्जा संयंत्र प्रदान की जा रही है। इस योजना से किसानों को बिजली एवं सिंचाई संबंधित सभी समस्याओं से राहत मिल रही है। यदि आप सब्सिडी पर सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो आपको पीएम कुसुम योजना की जानकारी होना आवश्यक है। PM Kusum Yojana 2024 के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं।

PM Kusum Yojana 2024

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा पीएम कुसुम योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई इस योजना को प्रधानमंत्री किस ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान के नाम से भी जाना जाता है। कृषि कार्य के लिए किसानों को योजना के तहत सोलर पंप लगवाने पर 90 प्रतिशत तक की लागत सरकार खुद वहन करती है। यानी योजना में आवेदन कर सोलर पंप लगवाने पर किसानों को मात्र 10% राशि का ही भुगतान करना होता है।

उपरोक्त योजना में किसानों को सोलर पंप लगवाने हेतु 90% खर्चा सरकार खुद स्वयं उठाती है, जिसमें से 60% सरकार सब्सिडी के रूप में प्रदान करती है एवं बाकी 30% बैंक से ऋण के रूप में किसानों को उपलब्ध करवाती है। पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य 17.5 लाख डीजल व पेट्रोल चलित पंपों को सोलर पंप में बदलने का है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए दो हॉर्स पावर से 5 हॉर्स पावर के सोलर पंप योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

PM Kusum Yojana 2024 Official Website

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा-अभियान
प्रचलित नामपीएम कुसुम योजना
लाभार्थीदेश के किसान
लाभसोलर पंप पर 90% तक अनुदान
मंत्रालयनवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार
आधिकारीक वेबसाइटwww.pmkusum.mnre.gov.in
PM Kusum Yojana 2024 Official Website

उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को मिल रहा 7.5 लाख रुपए का लोन, PM Vidya Lakshmi Yojana 2024: ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

PM Kusum Yojana 2024 दस्तावेज

पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन हेतु नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है:-

  • किसान का आधार कार्ड,
  • परिवार राशन कार्ड,
  • बैंक एवं बैंक से संबंधित दस्तावेज,
  • स्व-घोषणा पत्र व पासपोर्ट साइज फोटो,
  • जमीन के खसरा एवं खतौनी के साथ आवश्यक दस्तावेज आदि।

PM Kusum Yojana 2024 आवेदन प्रक्रिया

योग्य एवं पात्र किसान इस योजना में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आप स्वयं या ई-मित्र पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपके नजदीकी जन सेवा केंद्र पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PM Kusum Yojana 2024 के लाभ

  • सोलर पंप के उपयोग से किसानों को बिजली खर्च से आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • योजना के अंतर्गत सोलर पंप की कुल लागत की 90% राशि सरकार द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान की जायेगी।
  • इसमें किसान अपनी आवश्यकतानुसार 0.5 मेगावाट से 2 मेगावाट तक के सोलर पंप का चयन कर सकते है।
  • सोलर पंप का प्रयोग कभी भी किए जाने के कारण किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
  • बिजली की समस्या वाले इलाकों में यह योजना बहुत ही लाभकारी है।
  • किसान सौर ऊर्जा से बनने वाली अतिरिक्त बिजली को सरकारी या गैर सरकारी संस्था को बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते है।

उपरोक्त योजना के लिए भारतीय किसान ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना से जुडी अधिक जानकारी योजना के ऑनलाइन पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment