Vidya Sambal Yojana Apply Online: भजनलाल सरकार द्वारा राज्य की सरकारी विद्यालय व अन्य सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों को की पदों पर नियुक्ति देने के लिए विद्या संबल योजना शुरू की है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार योजना के अंतर्गत आवेदन करके सरकारी शिक्षण संस्थान में अध्यापक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों को की कमी को मध्य नजर रखते हुए इस योजना को शुरू किया है।
Vidya Sambal Yojana 2024
राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना की घोषणा 2021-22 के बजट में की गई थी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानो जैसे- विद्यालय, विश्वविद्यालय/कॉलेज कोचिंग संस्थान आदि संस्थानों में टीचर की पोस्ट पर नौकरी दी जा रही है। योजना में सरकार द्वारा अस्थाई तौर पर गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों का चयन किया जाएगा।
योजना के अंतर्गत चयनित शिक्षकों से सरकारी संस्थानों में विद्यार्थियों को शिक्षकों के कमी होने की वजह से हो रही समस्याओं से राहत मिलेगी। ओर साथ ही बेरोजगारी जैसी समस्या में भी सुधार होगा।
Vidya Sambal Yojana Official Website
योजना के उद्देश्य व लाभ
- इस योजना के संचालन से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
- सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की कमी दूर होगी।
- राजस्थान में सरकारी शिक्षण संस्थानों की शिक्षा प्रणाली में बदलाव व सुधार होगा।
- विद्यार्थियों को अध्यापकों की कमी से पढ़ाई में होने वाला नुकसान कम होगा, जिससे विद्यार्थियों का परिणाम बेहतर होगा।
Vidya Sambal Yojana Form PDF
राजस्थान सरकार द्वारा योजना के तहत 93,000 से अधिक पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करने होंगे जिसका संपूर्ण प्रक्रिया नीचे इस लेख में दिया गया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास योजना में निर्धारित पात्रता का होना अनिवार्य है।
Vidya Sambal Yojana Eligibility (पात्रता)
विद्या संबल योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक के पास निचे दी गई योग्यता में से कोई एक योग्यता होना आवश्यक है, जो इस प्रकार है:-
- अध्यापक श्रेणी प्रथम के लिए B.Ed. डिग्री के साथ स्नातकोंत्तर (PG)
- अध्यापक श्रेणी द्वितीय के लिए B.Ed. डिग्री
- अध्यापक पद लेवल 1 के लिए BSTC डिग्री
- अध्यापक पद लेवल 2 के लिए B.Ed. डिग्री
स्कूल गेस्ट फेकल्टी अध्यापक मासिक वेतन
पोस्ट की कैटेगिरी | वेतन प्रति घंटे | अधिकतम मासिक वेतन |
---|---|---|
तृतीय श्रेणी (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक) के अध्यापक | 300 रुपये/घंटा | 21,000 रुपये प्रतिमाह |
तृतीय श्रेणी (कक्षा 9 से 10 तक) के अध्यापक | 350 रुपये/घंटा | 25,000 रुपये प्रतिमाह |
प्रथम श्रेणी (कक्षा 11 एवं 12) के अध्यापक | 400 रुपये/घंटा | 30,000 रुपये प्रतिमाह |
अनुदेशक | 300 रुपये/घंटा | 21,000 रुपये प्रतिमाह |
प्रयोगशाला सहायक | 300 रुपये/घंटा | 21,000 रुपये प्रतिमाह |
यह भी पढ़ें:- गरीबों को सरकार देगी पक्का आवास, Gramin Awas Nyay Yojana: मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपये
Vidya Sambal Yojana College List कॉलेज या विश्वविद्यालय मासिक वेतन
Vidya Sambal Yojana Apply Online
विद्या संबल योजना में सरकार द्वारा ऑफलाइन आवेदन मांगे गए है। इसलिए आवेदक लास्ट डेट से पहले आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने संबंधित संसथान में जमा करवा दे। योजना की अधिक जानकारी के लिए आप https://hte.rajasthan.gov.in/ साईट पर विजिट कर सकते है।